whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान परिवार का बेटा, खेत में सीखे क्रिकेट के गुर, 20 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू

Josh Hull Debut England Test Team: इंग्लैंड के 20 साल के क्रिकेटर जोश हल ने टेस्ट डेब्यू किया है। उनका डेब्यू काफी खास रहा। मैदान पर उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। उन्हें एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कैप प्रजेंट की।
08:11 PM Sep 06, 2024 IST | Pushpendra Sharma
किसान परिवार का बेटा  खेत में सीखे क्रिकेट के गुर  20 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू
Josh Hull

Josh Hull Debut England Test Team: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच लंदन के द किआ ओवल में तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। खास बात यह है कि इस टेस्ट में 20 साल के क्रिकेटर ने डेब्यू किया है। शुक्रवार को 6.7 फीट के जोश हल ने डेब्यू किया तो ये मौका काफी खास बन गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। बेटे को अपने देश के लिए डेब्यू करते देख मां की आंखें भर आईं। वे खुशी से रोने लगीं। उन्हें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कैप प्रजेंट की।

Advertisement

कौन हैं जोश हल? 

हंटिंगडन, कैम्ब्रिजशायर में 20 अगस्त, 2004 को जन्मे जोश हल ने 20 साल 17 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के पेस सेंसेशन हैं। उन्होंने अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 16, लिस्ट ए के 9 मैचों में 17 और टी-20 के 21 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। शुरू में वे रग्बी खेलते थे। इस दौरान 15 साल की उम्र में उनका हाथ टूट गया था। इस चोट के बाद उनका झुकाव क्रिकेट की ओर हुआ। कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने स्किल्स पर काम करना शुरू कर दिया था।

Advertisement

किसान परिवार में जन्मे

जोश एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी दादी ने उनके और भाई ओली के लिए खेत में अस्थायी नेट सुविधा शुरू की थी। वहीं से उन्होंने गेंदबाजी के गुर सीखे। इंग्लैंड के पूर्व सीमर फिलिप डेफ्रीटास का उनकी कामयाबी में बड़ा रोल रहा है।

Advertisement

क्यों मिली टीम में जगह? 

पिछले साल मेट्रो बैंक कप के फाइनल के आखिरी ओवर में जोश हल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिरी ओवर में 8 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई। पिछले महीने एक टूर मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए उन्होंने 5 विकेट चटकाकर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: क्या बॉल है! नवदीप सैनी की इनस्विंगर ने शुभमन गिल के उड़ाए होश, पोज मारता रह गया कप्तान, देखें वीडियो

बाएं हाथ के गेंदबाज कम

उनकी लंबाई भी उन्हें टीम में स्थान दिलाने में बड़ी वजह बनी। हल की गेंदबाजी में रिलीज पॉइंट, वेरिएशन और उछाल उन्हें खास बनाती है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कम हैं। हल ऑलराउंडर सैम कुरेन के अलावा 2010 में रयान साइडबॉटम के बाद से पेस अटैक में बाएं हाथ के गेंदबाज की कमी पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज, खुद ही काट थी अपनी उंगली; आज भी नहीं है पछतावा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो