whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ENG vs WI: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ठोका स्टेडियम पार छक्का, खुला रह गया बेन स्टोक्स का मुंह, देखें वीडियो

ENG vs WI Jamie Smith Out of The Ground Six: इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 95 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम पार छक्का ठोक डाला। जिसे देख बेन स्टोक्स भी दंग रह गए।
10:14 PM Jul 27, 2024 IST | Pushpendra Sharma
eng vs wi  इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ठोका स्टेडियम पार छक्का  खुला रह गया बेन स्टोक्स का मुंह  देखें वीडियो
ENG vs WI Jamie Smith Six

ENG vs WI Jamie Smith Out of The Ground Six: इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पेश किया। आठवें नंबर पर उतरे स्मिथ ने टेस्ट में वनडे की तरह बल्लेबाजी की। उन्होंने 109 गेंदों में 12 चौके-1 छक्का ठोक 95 रन जड़े। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अपने एक छक्के से महफिल लूट ली।

38 वें ओवर में ठोका स्टेडियम पार छक्का

ये नजारा 38वें ओवर में देखने को मिला। अल्जारी जोसेफ के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मिथ ने बल्ले का मुंह खोलते हुए शानदार चौका जड़ दिया। इस चौके से स्मिथ आत्मविश्वास से भर गए। वह आखिरी बॉल को खाली नहीं छोड़ना चाहते थे। इसके बाद जैसे ही जोसेफ ने लास्ट बॉल डाली, पहले से तैयार बैठे स्मिथ ने गेंद को टप्पा पड़ने के बाद कमर से उठाया और शानदार पुल शॉट लगाकर बॉल को हवाई सैर करा दी। स्मिथ का ये गगनचुंबी छक्का इतना शानदार था कि बॉल काफी देर तक हवा में रहने के बाद स्टेडियम पार कर गई।

ये भी पढ़ें: ENG vs WI: जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

अंपायर को लानी पड़ी नई गेंद 

इस छक्के की वजह से मैच काफी देर तक रुका रहा। आखिरकार नई गेंद लाई गई और तब जाकर मैच दोबारा शुरू हो पाया। मैच दोबारा शुरू होने के बाद स्मिथ ने चौके ही चौके ठोके। उनकी शानदार और बेखौफ बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। खास बात यह है कि वह अपना तीसरा ही मैच खेल रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के कोच भी काफी खुश हैं।

बेन स्टोक्स रह गए हैरान

जेमी के इस गगनचुंबी छक्के को देख कप्तान बेन स्टोक्स भी दंग रह गए। वह काफी देर तक बॉल को देखते रहे। फिर हवा में हाथ लहराकर बताने लगे कि गेंद कितनी दूर गई है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहली इनिंग में 75.4 ओवर ही खेल पाई और 376 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने इसके साथ ही 94 रन की लीड ले ली है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: हवा में उड़ गया बल्ला, बाउंड्री पार गई गेंद, ऋषभ पंत का ये शॉट नहीं देखा तो क्या देखा! 

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में खेला जाएगा टेस्ट मैच, शेड्यूल का हुआ ऐलान 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ने चौंकाया, इन 3 फैसलों पर उठे सवाल 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: पल्लेकेले की पिच पर कितने बन सकते हैं रन? जानें क्या है एवरेज स्कोर 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: फ्री में इस ट्रिक से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच, यहां जानें पूरी डिटेल 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो