ENG vs WI: गोली की तरह निकली बॉल, फील्डर ने पलक झपकते ही लपका कैच, सहम गया बल्लेबाज! देखें वीडियो
ENG vs WI Ollie Pope Catch Kavem Hodge: इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट बुधवार से शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.4 ओवर में महज 121 रन बनाकर ढेर हो गई। विंडीज के बल्लेबाज लॉर्ड्स में संघर्ष करते नजर आए। वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी और फील्डिंग में धार देखने को मिली। इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप ने तो अपने शानदार कैच से बल्लेबाज को ही हैरान कर दिया।
36वें ओवर में दिखाई शानदार फील्डिंग
ये नजारा 36वें ओवर में देखने को मिला। क्रिस वोक्स ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो केवम अजोएल ने इस पर करारा चौका जड़ने की कोशिश की। उन्होंने चाबुक की तरह बल्ला चलाया, जिस पर लगकर बॉल गोली की रफ्तार से निकली, लेकिन ये क्या?
Smacked for fou-OH MY GOODNESS 😅
Ollie Pope, that is a sensational catch 🔥 pic.twitter.com/LT3GCJbkEr
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
पलक झपकते ही दिखाई शानदार फील्डिंग
पॉइंट पर खड़े फील्डर ओली पोप ने यहां अद्भुत-अविश्वसनीय फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए डाइव मारी और पलक झपकते ही कैच पकड़ लिया। पोप के इस कैच की रफ्तार इतनी तेज थी कि केवम अजोएल को एक पल के लिए कुछ समझ ही नहीं आया। वह घुटनों के बल बैठे और आश्चर्यचकित रह गए। मानो उन्हें यकीन था कि इस चौके को रोक पाना मुश्किल होगा, कैच का तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ओली पोप की शानदार फील्डिंग के चलते केवम 48 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 24 रन ही बना पाए। अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महफिल लूटी। उन्होंने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने डेब्यू में रचा इतिहास, तोड़ डाला 48 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी का हाल
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो उसके बल्लेबाजों के लिए इंग्लिश गेंदबाजी को समझ पाना टेढ़ी खीर साबित हुआ। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा रन मिकाइल लुइस ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 27 रन बनाए। एलिक अथांजे ने 23, अल्जारी जोसेफ ने 17 और गुडाकेश मोती ने 14 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 29 ओवर खेल 135 रन बना लिए हैं। उसे 2 विकेट का नुकसान हो चुका है।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: टीम इंडिया ने T20I में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: सुपरमैन! रवि बिश्नोई का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा? हवा में उड़कर बॉल पर मारा झपट्टा, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: शुभमन गिल के फैसले पर उठे सवाल, नंबर-3 पर फ्लॉप रहा शतकवीर बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: ये कैसा डेब्यू? बिना बल्लेबाजी किए बाहर हो गया ये प्लेयर