PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, दो दमदार खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
England Playing 11 vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। गस एटकिंसन और रेहान अहमद की टीम में वापसी हुई है, जबकि मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्से को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर पाकिस्तान के स्पिनर्स के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था।
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं। गस एटकिंसन की तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी हुई है। वहीं, भारत के खिलाफ फरवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले रेहान अहमद को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। रेहान ने अब तक इंग्लैंड की ओर से सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 विकेट अपने नाम किए हैं। मुल्तान के मैदान पर स्पिनर्स को मिली मदद को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश टीम ने यह चाल चली है।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा अपडेट, ICC कर सकती है ये नियम खत्म
पॉट्स और ब्रायडन हुए ड्रॉप
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्से को टीम से ड्रॉप कर दिया है। पॉट्स का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा था। फर्स्ट इनिंग में उन्होंने 2 विकेट निकाले थे, जबकि दूसरी इनिंग में उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया था। दूसरी ओर, ब्रायडन कार्से ने मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
बल्लेबाजों ने डुबाई थी लुटिया
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मेजबान टीम से मिले 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 144 रन बनाकर ढेर हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में धांसू फॉर्म में चल रहे जो रूट भी पाकिस्तान के स्पिनर्स के आगे बेबस नजर आए थे। वहीं, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया था। तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है।