IND Vs ENG: बैजबॉल के फ्लॉप होने पर इंग्लैंड में पड़ी फूट, बीच मजधार में फंसे बेन स्टोक्स
Ben Stokes on Target: इंग्लैंड का बैजबॉल फॉर्मूला भारत में पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। इंग्लैंड को टीम इंडिया के हाथों पूरी तरह से शिकस्त खानी पड़ी है। 5 मैचों की इस सीरीज पर भारत ने 4-1 से अपना कब्जा जमा लिया। भारत की जीत के बाद दुनियाभर में बैजबॉल का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस इंग्लैंड की टीम के खूब मजे ले रहे हैं। अब भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम में आपसी फूट पड़ती दिख रही है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स सभी के निशाने पर आ गए हैं। स्टोक्स की जमकर आलोचना भी शुरू हो गई है।
Yashasvi on 🔥🔥
-Three sixes in a over #ENGvsIND #INDvENG #INDvsENG #INDvsENGTest #Dharamsala pic.twitter.com/lOojLLnYTo— Crick Update (@CrickUpdate56) March 7, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा नया कप्तान! कोच ने दिए बड़े संकेत
स्टोक्स का बैजबॉल फॉर्मूला गलत
इस सीरीज की खास बात है कि भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में टीम इंडिया ने जबरदस्त रूप से वापसी की और लगातार 4 मुकाबले अपने नाम कर लिए। भारत ने इस सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप की रैंकिंग पक्की कर ली है। इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बेन स्टोक्स को निशाने पर ले लिया है। इयान ने इंग्लैंड की बुरी तरह हार के लिए ना सिर्फ बेन स्टोक्स को इसका जिम्मेदार ठहराया है, बल्कि स्टोक्स का बैजबॉल फॉर्मूला को भी गलत बता दिया है। इंग्लैंड की टीम में इस आपसी फूट से सोशल मीडिया का माहौल भी काफी गर्म हो गया है।
By winning 4 consecutive Tests after losing the 1st, Rohit’s team India has proved it's easily the best in the world. Everyone will remember the journey of Rohit Sharma and how his boys exposed Bazball. You did us proud with your entertaining and aggressive brand of cricket. pic.twitter.com/akATKF5jVt
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 9, 2024
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा T20 WC में कभी नहीं करना चाहेंगे ये 3 गलतियां, फिर से गंवानी पड़ जाएगी ट्रॉफी
'स्टोक्स का आक्रामक अंदाज गलत'
इयान चैपल ने इंग्लैंड की हार के बाद कहा कि बेन स्टोक्स के कारण इंग्लैंड को इस सीरीज में करारी हार मिली है। स्टोक्स का बैजबॉल फॉर्मूला भी सही नहीं है और उनका आक्रामक अंदाजा भी सही नहीं है। स्टोक्स जिस आक्रामकता के साथ मैदान पर दिख रहे थे, इसके कारण इंग्लिश टीम को हार मिली है। पूर्व कप्तान ने साफ कह दिया कि बैजबॉल फॉर्मूला सही नहीं है। इस हार के लिए स्टोक्स जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने ही यह फॉर्मूला लाया है।
Ben Stokes " We will use this as inspiration. Write this team off, write me off at your own peril "
World Cricket,Be Sacred of Bazball.Ben Stokes and Bazball is coming to hunt you.pic.twitter.com/TNVd49qBIe
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 9, 2024
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा T20 WC में कभी नहीं करना चाहेंगे ये 3 गलतियां, फिर से गंवानी पड़ जाएगी ट्रॉफी
भारत ने सिखाया असली बैजबॉल
बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत आई थी अपने बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेलने के लिए, लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों ने उन्हें ही बैजबॉल क्रिकेट दिखा दिया है। भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हो, सरफराज खान हो या फिर ध्रुव जुरेल हो, सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर इंग्लैंड से मजे भी लिए जा रहे थे कि असली बैजबॉल तो भारत ने दिखाया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इन विस्फोटक खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें वर्ल्ड कप की संभावित प्लेइंग 11