पाकिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड ने आगामी सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर
New Zealand vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कई खिलाड़ी बाहर हुए हैं। जेमी स्मिथ को मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से पहले वेस्टइंडी के खिलाफ व्हाइड बॉल की सीरीज खेलनी है। इसके बाद 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम आगामी टेस्ट मैच के लिए तैयार है।
बेन स्टोक्स संभालेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में बोर्ड ने बेन स्टोक्स को ही कप्तान बनाया है। स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी की थी। हालांकि उन्हें सीरीज गंवानी पड़ गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जेमी स्मिथ को नहीं चुना गया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा थे।
जैकब बेथेल को पहली बार मिला मौका
इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया है। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। जैकब ने इंग्लैंड के लिए 5 वनडे मैच में 85 रन के अलावा 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा 2 टी-20 मैच में उन्होंने 46 रन बनाए हैं।
उनका घरेलू टूर्नामेंट में शानदार आंकड़ा रहा है। उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच में 738 रन के अलावा 7 विकेट अपने नाम किए। वहीं 21 लिस्ट A मैच में उन्होंने 424 रन बनाने के अलावा 19 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 20 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 782 रन के अलावा 7 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्क्वाड
बेन स्टोक्स रेहान अहमद गस एटकिंसन , शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से जॉर्डन, कॉक्सजैक क्रॉली ,बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट