संन्यास के बाद ये खिलाड़ी बन गया था स्मगलर, 6 साल तक खानी पड़ी जेल की हवा
Chris Lewis: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई खिलाड़ी आमतौर पर बिजनेसमैन और कमेंट्री जैसा पेशा चुनते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी गलत रास्ते को भी अपना लेते हैं। यहां बात हो रही है इंग्लैंड के एक ऐसे ही क्रिकेटर की, जिसने संन्यास के बाद गलत रास्ता चुन लिया। ये खिलाड़ी संन्यास के बाद ड्रग्स स्मगलर बन गया था, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को 6 साल तक जेल की हवा खानी पड़ी।
साल 2009 में पकड़े गए थे।
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस लुइस ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 1998 में खेला था। साल 2009 में क्रिस लुइस को लिक्विड कोकीन के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसक्रिस लुइस ने कोकीन को फ्रूट जूस की बोतल में रखा था। इस घटना के बाद उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था। उन्हें 13 साल की जेल हुई थी। हालांकि अदालत ने क्रिस लुइस की सजा को कम कर दिया और उन्हें साल 2015 में रिहा कर दिया गया।
हालांकि इस घटना के बाद क्रिस लुइस ने अपनी गलती मानी थी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वह भविष्य को लेकर डरे हुए थे और शायद इसलिए उन्होंने ये गलत कदम भी उठाया। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी ने सरेआम माफी भी मांगी थी।
The Chris Lewis autobiography - 'Crazy' - My Road To Redemption. The full story....to be released 8th June. For more info pls contact me. pic.twitter.com/6YvXOTWTdF
— Jason Ratcliffe (@jasondratcliffe) May 8, 2017
शानदार रहा करियर
इंग्लैंड के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए क्रिस लुइस ने 23.02 की औसत के साथ 1105 रन बनाए थे। उन्होंने 93 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने 53 वनडे मैच में 14.38 की औसत के साथ 374 रन बनाने के अलावा 66 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के लिए उन्होंने साल 1990 में टेस्ट डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट मैच 1996 में खेला। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 1998 में खेला था।
लुइस का घरेलू करियर भी दमदार रहा । 189 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 543 विकेट चटकाने के अलावा 7406 रन बनाए थे। इसके अलावा 266 लिस्ट A मैच में उन्होंने 30.73 की औसत के साथ 3959 रन बनाने के साथ 312 विकेट हासिल किए थे। वहीं 1 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 2 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जायसवाल ने रचा इतिहास, सहवाग के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर