ENG vs NZ: 'बैजबॉल' की निकली हवा, 143 रनों पर इंग्लिश टीम ढेर, नहीं बनी एक भी फिफ्टी
England vs New Zealand: मैट हेनरी की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम का पुलिंदा सिर्फ 143 रनों पर ही बांध दिया। कीवी टीम के लिए हेनरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा विल ओ'रूर्के और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेहमान टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 66 रनों के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से एक बल्लेबाज भी फिफ्टी नहीं जड़ सका, जहां जो रूट के बल्ले से सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी निकली।
न्यूजीलैंड टीम के पास इंग्लैंड को फॉलोऑन देने का ऑप्शन था, लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया और दोबारा से बैटिंग करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन ओ'रूर्के ने लंच के बाद अपने स्पेल में आईसीसी रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैरी ब्रुक और जो रूट को आउट करके अपनी टीम की पोजीशन मजबूत कर दी।
Henry - 4/48.
Santner - 3/7.
O'Rourke - 3/33.ENGLAND CRUMBLED AT 143 VS NEW ZEALAND - LOSING LAST 5 WICKETS FOR JUST 9 RUNS. 🤯 pic.twitter.com/yKzzMdEzSg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों को झटका, अब इस नए टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर
गोल्डन डक पर आउट हुए हैरी ब्रूक
इससे न्यूजीलैंड के सीरीज में पहला मैच जीतने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि टीम क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। जैकब बेथेल ओ'रूर्के का सबसे पहले शिकार बने, जिन्होंने पॉइंट पर कैच थमाया और इसके बाद कीवी गेंदबाज ने शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रूक को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। पहले दो टेस्ट मैचों में धांसू शतक जड़ने वाले ब्रूक बेशक खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन पवेलियन लौटते वक्त सेडन पार्क में मौजूद दर्शकों ने उनका तालियां बजाकर अभिवादन किया।
जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ओ'रूर्के के अगले ओवर में रूट 32 रन बनाकर आउट हो गए, जिन्होंने पॉइंट पर विल यंग को कैच थमाया। इसके बाद स्पिनर मिचेल सेंटनर ने ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत कर दी। इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे। पोप की गेंद पहली स्लिप में डेरिल मिचेल के हाथों में गई, जिसके बाद स्टोक्स स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ब्रायडन कार्स को सेंटनर ने चलता किया, जबकि हेनरी ने पुछल्ले बल्लेबाजों गस एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स को आउट किया। इंग्लिश टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ नौ रनों के अंतर पर गंवा दिए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रचा इतिहास, धोनी-द्रविड़ की लिस्ट में शामिल