NZ vs ENG: इतिहास रचने के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, घातक तेज गेंदबाज की हुई वापसी
New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। अब तक खेले गए दो मैच में मेहमान इंग्लैंड ने सभी मुकाबले जीते हैं। ऐसे में अब इंग्लिश टीम की निगाहें व्हाइट वॉश पर टिकी हुई हैं। इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
इतिहास रचने उतरेगी इंग्लिश टीम
हेमिल्टन में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने 13 दिसंबर को ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। इंग्लैंड इतिहास रचने से बस एक जीत दूर है। साल 1963 के बाद पहला मौका बनने वाला है, जब इंग्लैंड न्यूजीलैंड के घर में किसी भी सीरीज पर क्लीन स्वीप करेगी। अगर आखिरी मुकाबला इंग्लैंड जीत जाती है तो वह इतिहास रच देगी। 61 साल बाद ऐसा होगा, जब इंग्लिश टीम कीवी टीम के घर पर किसी भी फॉर्मेट में क्लीन स्वीप करेगी।
टिम साउथी खेलेंगे आखिरी मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टिम साउथी ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि उन्होंने इस दौरान कहा था कि अगर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचती है तो वह अपने आप को इस मैच के लिए उपलब्ध रखेंगे। क्योंकि अब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मैच गंवाए हैं तो उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। इस लिहाज से साउथी 14 दिसंबर को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे।
प्लेइंग इलेवन में हुआ एक बदलाव
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। स्टोक्स ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह पर मैथ्यू पोट्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 26 साल के पोट्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 9 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 31 सफलता दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में खेला था। वह एक बार फिर से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह