मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया से भिड़े विराट कोहली, सामने आया वीडियो
Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। वहीं चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न पहुंचे। इस दौरान मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया मीडिया से थोड़ी कहासुनी हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि विराट कोहली क्यों मीडिया पर भड़के थे, उसकी वजह भी अब सामने निकलकर आ गई है।
मीडिया से क्यों भिड़े विराट कोहली?
विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया से अपनी नाराजगी जताई जब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पहुंचे। चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच थोड़ी तकरार हो गई। कोहली पहले तो कुछ कहे बिना वहां से चले गए, लेकिन बाद में वह वापस आए और कुछ और बात की। वह इस बात से परेशान थे कि मीडिया के कैमरे उनके परिवार पर फोकस कर रहे थे। इससे यह साफ हो गया कि कोहली इस समय मीडिया की ज्यादा लाइमलाइट से थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं।
विराट कोहली की खराब फॉर्म
विराट कोहली हाल ही में अपनी बल्लेबाजी की खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनके अगले चार पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 26 रन ही बने। कोहली के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहा है और इसने उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबरी पर है, क्योंकि ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट का परिणाम ड्रॉ रहा था। अब कोहली पर यह दबाव रहेगा कि वह अगले मैच में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाएं।
रोहित शर्मा भी अपनी खराब फॉर्म को लेकर परेशान
इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म को लेकर परेशान हैं। तीसरे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि यह गलत नहीं है कि उन्होंने अच्छा नहीं खेला, लेकिन वह जानते हैं कि उनकी तैयारी सही है और वह जल्द ही अपनी फॉर्म में वापस आ जाएंगे। रोहित का मानना है कि क्रीज पर ज्यादा समय बिताकर ही वह अपनी फॉर्म सुधार सकते हैं।