क्रिकेट में ये कैसा नियम, बल्लेबाज नहीं लगा सकता छक्का; हो जाएगा आउट
Sixes Ban In England Cricket Club: क्रिकेट मैदान पर जबतक चौके-छक्कों की बरसात न हो, तब तक फैंस को भी मजा नहीं आता है। आज के समय में जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मैचों में छक्के भी ज्यादा लगने लगे हैं। हर बल्लेबाज चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा छक्कों की बरसात करे। वहीं अब एक क्रिकेट क्लब से ऐसा हैरान कर देने वाला फैसला सामने आया है, जिसके बाद अगर बल्लेबाज मैच के दौरान छक्का लगाता है तो उसको आउट करार दिया जाएगा। आखिर कहां और किसने किया ये हैरतअंगेज नियम लागू, चलिए जानते हैं।
इंग्लैंड में हुआ ये नियम लागू
इंग्लैंड के साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने स्थानीय लोगों की शिकायत और दर्शकों के ज्यादामात्रा में चोटिल होने की घटनाओं के बाद बल्लेबाजों के छक्का लगाने पर बैन लगा दिया है। दरअसल जिस मैदान पर मैच होते हैं, तो उसके आस-पास जिन लोगों की प्रॉपर्टी है वो मैच के दौरान छक्के लगने से खराब हो रही थी। इसको लेकर लोगों ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसके अलावा दर्शकों के चोटिल होने के केसों में भी इजाफा हुआ, ऐसे में साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजों के छक्का लगाने पर ही ये नया नियम बना डाला।
Southwick and Shoreham Cricket Club, has banned players from hitting sixes. This decision comes after complaints from neighbors about balls hitting people, house windows, cars, and sheds. Read More:https://t.co/wtTySCQdBI#Cricket #UK #Sixes #Ban #SouthAsians pic.twitter.com/RfrainctMP
— The COW News (@TheCOWNews7278) July 22, 2024
क्रिकेट क्लब ने दी जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब की तरफ से इस नियम को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि जबसे टी20 क्रिकेट आया है खिलाड़ी और भी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। उनको छक्का लगाने के लिए स्टेडियम भी कम पड़ जाता है। जिससे मैदान के पास के लोगों को नुकसान हो जाता है किसी की गाड़ी और किसी के घर के शीशे टूट जाते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही न हो इसको लेकर ये नियम बनाया है।
कैसे काम करेगा ये नियम?
मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज पहला छक्का लगाएगा, तो उस वक्त अंपायर द्वारा बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा और न ही उस छक्के का कोई रन मिलेगा। अगर बल्लेबाज फिर भी दूसरा छक्का लगाता है तो फिर उसको आउट करार दिया जाएगा। हालांकि अब क्रिकेट क्लब के इस फैसले से बल्लेबाजों में काफी निराशा भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें:- SL vs IND: टी20 क्रिकेट में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा भारी
ये भी पढ़ें:- ‘बॉब वूल्मर की मौत के बाद…’, पूर्व कप्तान यूनुस खान का बड़ा खुलासा