इंग्लैंड ने महिला एशेज के लिए किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी
England womens Cricket: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कई खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट गया है। अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम से रहने वाली दिग्गज खिलाड़ी फिट बेस हीथ की वापसी हुई है।
12 जनवरी से आगाज
महिला एशेज में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज का आगाज 20 जनवरी से होगा, जबकि आखिरी टी-20 मैच 25 जनवरी को होगा। इसके बाद 30 जनवरी को पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच जॉन लुईस ने कहा कि हमने एशेज सीरीज के लिए शानदार टीम चुनी है। टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। एशेज सीरीज हमेशा खास होती है। हम वहां जाना चाहते हैं, अपने तरीके से खेलना चाहते हैं और आगे आने वाली चुनौतियों के लिए उत्साहित हैं।
हीथर नाइट संभालेंगी कप्तानी
टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए हीथर नाइट को ही कप्तान बनाया गया है। वहीं हीथ के अलावा इंग्लैंड ने फ्रेया केम्प, लिंसे स्मिथ और रियाना मैकडोनाल्ड-गे को भी एशेज के लिए पहली बार मौका दिया है।
वनडे टीम : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज।
टी20 टीम : हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, लिंसी स्मिथ, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज।
टेस्ट टीम : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, रियाना मैकडोनाल्ड-गे, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज।
Women's Ashes 2025 squads locked in 🤩
Australia, here we come 🔜 pic.twitter.com/XvSe2ra3iL
— England Cricket (@englandcricket) December 23, 2024
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल