पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल! टीम से बाहर होने पर संन्यास ले सकता है ये दिग्गज
Pakistan Cricket Team:पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय बवाल मचा हुआ है। इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्हें हाल में ही जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
इसके अलावा फखर जमान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। इन सब बातों से निराश फखर जमान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, बोर्ड के इस फैसले से फखर बहुत ज्यादा निराश हैं। इस वजह से अब वो संन्यास ले सकते हैं।
फखर जमान को क्यों नहीं मिली पाकिस्तानी टीम में जगह
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि किस वजह से फखर जमान कि टीम से बाहर किया गया है। पीसीबी का कहना है कि फिटनेस में फेल होने की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके फैंस आरोप लगा रहे हैं कि बाबर आजम की साइड लेने की वजह से उन्हें बाहर किया गया है।
Fakhar Zaman reportedly considering retirement as PCB excludes him from central contract and upcoming tours
Sources close to Fakhar reveal that his morale has been affected by the selectors’ handling of his case https://t.co/xS6mq1dJYO— Saleem Khaliq (@saleemkhaliq) October 28, 2024
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जब दूसरे टेस्ट और तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर को बाहर किया गया था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जताई थी। इसके बाद पीसीबी ने उन्हें नोटिस भेज दिया था। वहीं, फखर फिटनेस टेस्ट में भी फेल हो गए हैं। ऐसे में अब उनका नाम टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोनों से ही बाहर है।
Fakhar Zaman is an honorable man who has always stood by his principles. A person who can’t call wrong “wrong” & right “right” is weak and coward. Fakhar Zaman isn’t controlled by Mohsin Naqvi’s 2 pennies contract; he’s a player far above the limits of any contract. Stay Strong! pic.twitter.com/63G8gCfk21
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) October 27, 2024
जानें कब तक बाहर रहेंगे फखर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फखर अगले दो महीने तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहेंगे। उनका अगला फिटनेस टेस्ट 2025 में जनवरी में होगा। अगर वो टेस्ट में पास हो पाते हैं, तभी उन्हें टीम में जगह मिलेगी। वहीं, उस्मान खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल गई है। वो भी फिटनेस में फेल हो गए थे।