संजू सैमसन के ताबड़तोड़ शॉट से घायल हुई महिला फैन, बीच मैदान पर फूट-फूट कर रोई, वीडियो वायरल
Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला गया था। इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की आंधी देखने को मिली थी। संजू और तिलक ने इस मैच में शतक जड़ा और टी-20I मैच की एक पारी में 2 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। हालांकि पारी के दौरान संजू सैमसन ने अपने ताबड़तोड़ शॉट से एक फैन को घायल कर दिया। महिला फैन स्टैंड में फूट-फूट कर रोने लगी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
महिला फैन हुई घायल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में संजू ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने एक और गगनचुंबी छक्का जड़ा। लेकिन इस बार गेंद स्टेडियम में बैठी एक महिला फैन को जा लगी। महिला फैन को गाल पर चोट लगी, जिसके बाद वह स्टैंड में ही फूट-फूट कर रोने लगी। आस पास के दर्शक भी संजू के शॉट से हिल गए। हालांकि बाद में महिला फैन को शांत कराया गया।
संजू और तिलक ने इतिहास रचा
इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए इतिहास रच दिया। संजू ने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि तिलक ने 41 गेंदों में शतक बनाया। टी-20I की एक पारी में दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। तिलक ने बैक टू बैक टी-20 में शतक जड़ा और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। तिलक और संजू की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने विदेश में टी-20 प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
संजू ने इस मैच में 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली, जबकि तिलक ने 47 गेंदो में 10 छक्के और 9 चौके की मदद से 120 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए थे, जिसकी वजह से भारतीय टीम 283/1 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। अफ्रीका की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 गेंदों में 43 और डेविड मिलर ने 36 रनों का योगदान दिया। भारत ने ये मैच 135 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो