600 मिनट, 640 गेंदों का सामना; इस खिलाड़ी ने लगाया था पहला तिहरा शतक
First Triple Century In Tests Cricket: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को आराम से सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करने का पूरा समय मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी भी पूरा समय लेकर खेलते हैं। हर बल्लेबाज चाहता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाए, लेकिन ये कारमाना करना उतना आसान नहीं है। लेकिन आज हम आपको उस बल्लेबाज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाया था।
एंडी सैंडहैम ने लगाया था पहला तिहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा अब दुनिया के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। इसके अलावा 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2-2 बार अपने करियर में तिहरा शतक लगा चुके हैं। जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल का नाम शामिल है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक इंग्लैंड के एंडी सैंडहैम ने लगाया था। साल 1930 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एंडी सैंडहैम ने 600 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 640 गेंदों का सामना किया था। जिसके बाद उन्होंने मैच में 325 रन बनाए थे।
#OnThisDay in 1890, the birth of first-ever triple centurion in Test Cricket- England's Andy Sandham.
Sandham's Test career:
First 21 innings: 402 runs
Last 2 inninigs: 477 runs including a monstrous 325 against WI in 1929-30.#Cricket pic.twitter.com/FMfOvxBgxC— tea_addIct 🇮🇳 (@on_drive2306) July 4, 2020
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इंग्लैंड ने बनाए थे 849 रन
सात दिनों तक चले इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 849 रन बनाए थे। एंडी सैंडहैम के अलावा लीस एमेस ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 286 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए मैच को ड्रॉ कराया दिया था।
भारत के लिए 2 तिहरे शतक
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने का कारनामा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने करके दिखाया है। सहवाग नें सबसे पहले साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ और फिर दूसरी बार साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें:- चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक