Ronaldo के Youtube पर एक हफ्ते में कितने सब्सक्राइबर्स? जानकर हिल जाएगी पैरों तले जमीन
Cristiano Ronaldo YouTube Channel: पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लोकप्रियता दुनिया भर के दिग्गजों को पीछे छोड़ रही है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वो पहले से ही नंबर-1 एक पायदान पर थे, अब उन्होंने यूट्यूब पर एंट्री करके तहलका मचा दिया है। यूट्यूब पर रोनाल्डो ने ऐसा धमाल मचाया है कि लोग हैरान हैं। रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आते ही पहले ही घंटे में सब्सक्राइबर्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल बनाने के महज कुछ ही घंटों के भीतर उनके घर पर यूट्यूब की ओर से सिल्वर बटन, फिर गोल्डेन बटन और आखिर में 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर डायमंड बटन भी पहुंच गया था। अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
अब एक और कीर्तिमान किया स्थापित
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक सप्ताह के अंदर ही यूट्यूब पर एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। रोनाल्डो ने महज 7 दिन के भीतर ही 50 मिलियन (5 करोड़) सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए हैं। इतने कम समय में 50 मिलियन का आंकड़ा छूने वाले वो दुनिया के पहले यूट्यूबर बन गए हैं। मौजूदा समय में भी रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक उनके कुल 51.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। इससे पहले, रोनाल्डो के चैनल पर महज डेढ़ घंटे में सबसे तेज एक मिलियन सब्सक्राइबर हो गए थे।
Elon Musk a mis une animation pour fêter les 50 millions d’abonnés YouTube de Cristiano Ronaldo 😍
Like pour voir l’animation ❤️#BlazetoNatlan pic.twitter.com/r9H3Z9Vj5s
— Kenpachi (@Kenpachi1070) August 28, 2024
इतनी हो चुकी है कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यूट्यूब चैनल से भी बंपर कमाई की है। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके चैनल से अब तक विज्ञापन की मदद से उन्हें 50 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये की बोली लगाएगी LSG? संजीव गोयनका का बड़ा बयान आया सामने
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स
रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर इस समय कुल 964 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 637 मिलियन फॉलोअर्स उनके इंस्टाग्राम पर हैं। एक्स पर 112.6 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और यूट्यूब चैनल पर 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
🚨 Cristiano Ronaldo has now cumulated 300 million views on YouTube in less than a week. pic.twitter.com/3iAtaqAhr2
— TCR. (@TeamCRonaldo) August 28, 2024
किसके नाम हैं सबसे ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स
अमेरिका के इंटरनेट पर्सनैलिटी व वीडियोग्राफर जिमी डोनाल्डसन (मिस्टर बीस्ट) के यूट्यूब चैनल पर दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने का रिकॉर्ड दर्ज है। मौजूदा समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 312 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। रोनाल्डो के फॉलोवर्स जिस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है वो ये भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
ये भी पढ़ें:- PAK vs BAN पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव, इन दिग्गजों की हुई एंट्री
ये भी पढ़ें:- 7 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी पर इस दिग्गज खिलाड़ी की नजर, जड़ चुका है तिहरा शतक