पाक क्रिकेटर ने छिड़का जख्मों पर नमक, जसप्रीत बुमराह को लेकर दे दिया बड़ा बयान
Jasprit Bumrah: टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से मात दी। कीवी टीम की यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि उसे भारत की जमीन पर 36 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल हुई। भारत की हार पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी बात रखी। उन्होंने दूसरी पारी में भारत के जुझारुपन की जमकर तारीफ की, लेकिन टीम की एक टेंशन को भी उजागर किया है। उनके मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में एक मजबूत जोड़ीदार की जरूरत होगी।
अप्रत्यक्ष रूप से बासित अली का यहां इशारा मोहम्मद सिराज की तरफ था, जो फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बुमराह को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर बोले, 'बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जो आठ ओवर का स्पेल फेंका, उसने मुझे वसीम अकरम और वकार यूनिस की याद दिला दी। लेकिन भारत को ध्यान देना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में बुमराह को अपने साथ दो तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। बुमराह के पास कोई अच्छा तेज गेंदबाजी जोड़ीदार नहीं है।'
यह भी पढ़ें: क्या दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत? नहीं खेले तो ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
शमी का फिट होना भारत के लिए अहम- शमी
उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी का फिट होना भारत के लिए अहम होगा। टीम की बैटिंग ठीक लग रही है। रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी, जबकि विराट कोहली ने 70 रन बनाए। यह टीम के लिए अच्छा संकेत है। सरफराज खान ने 150 रन बनाए और बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत पहले से ही टेस्ट के अच्छे खिलाड़ी हैं।'
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल को मिलेगा मौका?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर लगातार दो सीरीज जीत चुकी है और इस बार जीतकर हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच इस बार पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो पहले चार मैचों की होती थी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर ICC ने शेयर की रोहित शर्मा की तस्वीर, जानें इसकी वजह