IND vs AUS: खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही विराट कोहली का पीछा, अब पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी नसीहत
Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में होना है, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियां कर रही है। टीम ने यहां इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने का फैसला किया। भारत का यह फैसला पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली को पसंद नहीं आया, जहां उन्होंने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बंद दरवाजों के पीछे प्रैक्टिस करने का भारतीय टीम का फैसला आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।
उनका सुझाव है कि भारत को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेलने चाहिए थे। उन्होंने विराट कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तैयारी करने की सलाह दी। बासित कोहली और कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच टेस्ट सीरीज में रन बनाने की जंग देखने के लिए उत्सुक हैं। उल्लेखनीय रूप से भारत ने चोट के जोखिम के चलते इंट्रा-स्क्वाड मैच रद्द कर दिया और इसके बजाय चार दिनों तक चलने वाले कई मैच खेले। प्रैक्टिस के दौरान, केएल राहुल और शुभमन गिल चोटिल हो गए। गिल तो पर्थ टेस्ट से बाहर भी हो गए हैं।
Border-Gavaskar Trophy 🏆 pic.twitter.com/4PLFSqjha4
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 17, 2024
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर
टीम इंडिया को चोट का डर है- बासित
बासित अली ने बताया कि भारतीय टीम का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है, खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से टेस्ट सीरीज हारने के बाद। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारतीय टीम का आत्मविश्वास बहुत कम है। वे चुपके चुपके से प्रैक्टिस कर रहे हैं। आपको अपने रुटीन के हिसाब से खेलना चाहिए। आप वहां मैच नहीं खेल रहे हैं क्योंकि आपको चोट का डर है। हालांकि प्रैक्टिस के दौरान भी कई खिलाड़ी को चोट लग गई।'
यह तरीका सही नहीं है- बासित अली
उन्होंने आगे कहा, 'सीरीज से पहले जो तैयारी होनी चाहिए थी, वह नहीं हो रही है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीरीज से 12 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे या सीरीज से 12 महीने पहले। यह तरीका नहीं है। आपको ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने चाहिए ताकि आप उनकी गेंदबाजी से निपट सकें।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई विराट कोहली की ‘कमजोरी’, पर्थ में कंगारू टीम उठाना चाहेगी फायदा