'शतक' जड़ने के करीब टेस्ट का सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, बस दो टेस्ट ही खेलने का मिला मौका

मौजूदा समय में कई क्रिकेटर्स हैं, जिनकी उम्र अच्छी खासी है। इन क्रिकेटरों में एक क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो 97 साल के हो चुके हैं और इनके नाम सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड है।

featuredImage
Ronald Draper

Advertisement

Advertisement

Oldest Living Male Test Cricketer: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रोनाल्ड ड्रेपर क्रिकेट जगत का ऐसा नाम हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। उन्होंने अपने करियर में बेशक दो टेस्ट खेले, लेकिन इसके बाद भी उनके नाम खास रिकॉर्ड है। हम यहां बात कर रहे हैं जीवित सबसे उम्रदराज क्रिकेटर की और इस रिकॉर्ड पर कब्जा उनका ही है। ड्रेपर की उम्र इस समय 97 साल है। उनको इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाते हुए भी तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में अगर वो तीन साल और जीवित रहते हैं तो उनके नाम एक खास शतक दर्ज हो जाएगा।

उनको 2021 में सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष टेस्ट क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि यह सम्मान प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है। 24 दिसंबर 1926 को जन्मे रोनाल्ड जॉर्ज ड्रेपर को 1950 में टेस्ट खेलने का मौका मिला। उन्होंने 1945 से 1959 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। उनका जन्म केप प्रांत के औड्तशूर्न में हुआ था जबकि उनकी शिक्षा पोर्ट एलिजाबेथ के ग्रे हाई स्कूल में हुई थी।

ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, 15 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

डेब्यू मैच में बनाया शतक

दिसंबर 1945 में ड्रेपर ने अपने 19वें जन्मदिन पर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए पूर्वी प्रांत के लिए अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक बनाया। उन्होंने 1946-47 में पूर्वी प्रांत के लिए विकेटकीपिंग शुरू की, लेकिन बाद में उन्होंने इसे नियमित तौर पर नहीं किया। ड्रेपर को साउथ अफ्रीका की टीम में एक विकेटकीपर के रूप में चुना गया था, जिसका सामना घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होना था।

ये भी पढ़ें: Video: Duleep Trophy में 4 बल्लेबाज पास, ये हुए फेल, टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर फंसा पेंच

ड्रेपर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया डेब्यू

यह सीरीज पांच मैचों की थी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन मैच गंवाए। इसके बाद ड्रेपर उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें सिलेक्टर्स ने चौथे मैच के लिए बुलाया। उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ चौथे मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने का मौका मिला। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 15 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ हो गया। उन्होंने पांचवें मैच में भी अपना स्थान बरकरार रखा, हालांकि इस मैच में टीम को पारी की हार झेलनी पड़ी। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में सात और तीन रन बनाए।

Open in App
Tags :