एक भारतीय खिलाड़ी, जिसकी कप्तानी में खेलते हैं टीम इंडिया के चार कप्तान, नाम आपको भी कर देगा हैरान
Hardik Pandya: एक भारतीय खिलाड़ी, जिसकी कप्तानी में खेलते हैं टीम इंडिया के चार कप्तान। यह सवाल अगर आपसे पूछा जाए, तो आप भी हैरान और परेशान हो जाएंगे। आपके मन में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे प्लेयर्स का नाम सबसे पहले आएगा। मगर यह खिलाड़ी ना तो रोहित हैं और ना ही किंग कोहली। यह प्लेयर टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर है और कई मैचों में अकेले दम पर जीत की कहानी लिख चुका है। अगर आप अभी भी नहीं समझ सके हैं, तो आइए आपको इस प्लेयर का नाम और काम दोनों विस्तार से बताते हैं।
भारतीय खिलाड़ी चार कप्तानों का कैप्टन
अब टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते हैं। रोहित के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई है। अब जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट के उपकप्तान हैं और रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभालते हैं। वहीं, तिलक वर्मा टी-20 में भारत-ए की कैप्टेंसी करते हुए नजर आते हैं। यानी रोहित, सूर्यकुमार, बुमराह और तिलक वो चार नाम हैं, जो एक भारतीय प्लेयर की कप्तानी में खेलते हैं।
✍️ 𝗖𝗢𝗡𝗧𝗥𝗔𝗖𝗧 𝗦𝗜𝗚𝗡𝗜𝗡𝗚
📸 𝗣𝗛𝗢𝗧𝗢𝗦
😂 & 𝗟𝗔𝗨𝗚𝗛𝗧𝗘𝗥🎥 Here’s your dose of behind the scenes action from our retention day!#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/H9NB1EfVjs
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 31, 2024
यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या हैं। हार्दिक को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी और इस बात को हम सभी अच्छे से जानते हैं। रोहित, बुमराह, तिलक और सूर्या मुंबई टीम का हिस्सा हैं और यह चारों ही हार्दिक की कैप्टेंसी में खेलते हैं।
फिर साथ दिखेंगे पांचों खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए भी मुंबई इंडियंस ने इन पाचों प्लेयर्स को रिटेन किया है। यह सभी खिलाड़ी एमआई की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। पिछले सीजन मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी थी।
हालांकि, हार्दिक की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम ने आखिरी स्थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था। 14 मैचों में से मुंबई को सिर्फ 4 में ही जीत नसीब हुई थी, जबकि 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में आगामी सीजन में टीम जोरदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई ने मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया है।