Gautam Gambhir से जुड़ी 5 ऐसी बातें, जिनको जानते हैं बहुत कम लोग
Gautam Gambhir 5 Lesser Known Facts: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। क्रिकेट छोड़ने के बाद भी गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है। साल 2011 के वनडे विश्व कप में गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के काफी शानदार पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चलिए आज हम आपकों गौतम गंभीर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिनको बेहद कम ही लोग जानते होंगे।
I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 2, 2024
1. जन्म के 18 दिन बाद ही दादा-दादी ने ले लिया था गोद
गौतम गंभीर का जन्म 10 अक्टूबर 1981 में हुआ था। जन्म के कुछ दिन बाद ही गौतम गंभीर को उनके दादा-दादी ने गोद ले लिया था। जिसके बाद गौतम गंभीर को पालने के लिए उनके दादा-दादी अपने साथ ले गए थे। तब से गंभीर उनके साथ ही रह रहे हैं। साल 2019 में गौतम गंभीर की दादी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया था।
2. परिवार के प्रति ज्यादा झुकाव
गौतम गंभीर ने जिस लगन से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है। वहीं लगन उनकी अपने परिवार के लिए भी देखने को मिलती है। साल 2011 में गौतम ने नताशा जैन से शादी की थी। गौतम गंभीर की दो बेटियां है जिनके नाम अजीन और अनाइजा है। अक्सर फ्री टाइम पूर्व क्रिकेटर अपने परिवार के साथ ही बिताना चाहते हैं।
Former Indian cricketer and MP from Delhi #GautamGambhir announced to leave BJP & politics.
Best Wish for Cricket Commitment..! pic.twitter.com/KLgmu8akJc
— Chunnilal Choudhary (@c_l_bhadu) March 2, 2024
3. प्लेस्टेशन गेम है काफी पसंद
क्रिकेट के मैदान पर गौतम गंभीर ने बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे, अपने शानदार प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर ने काफी तारीफे भी बटौरी थी। वहीं क्रिकेट से अलग गंभीर को प्लेस्टेशन गेम खेलने का काफी शौक है।
4. टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि
गौतम गंभीर का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उनके नाम एक बेहद ही खास उपलब्धि भी दर्ज है जो अब तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर के नाम नहीं है। गौतम गंभीर एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4 टेस्ट सीरीज में लगातार 300 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
5. सेना में जाने का अधूरा सपना
गौतम गंभीर का सपना सेना में जाकर देश की सेवा करने का था। हालांकि अपने इस सपने को गंभीर पूरा नहीं कर पाए, जिसको लेकर आज तक गौतम खेद व्यक्त करते हैं।
ये भी पढ़ें:- चुनावी मैदान में नहीं, अब क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे गौतम गंभीर, जानें किन जिम्मेदारियों के कारण लिया ये फैसला
ये भी पढ़ें:- महीने का 30 लाख, साल का साढ़े 3 करोड़ खर्चा; Gautam Gambhir क्या इसलिए छोड़ना चाहते राजनीति?