राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं जीती टीम, उठ रहे सवाल
Gautam Gambhir: इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर सबके निशाने पर हैं। इस साल आईपीएल में बतौर मेंटॉर कोलकाता नाइट राइडर्स को दस साल बाद चैम्पियन बनाने वाले गंभीर से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम ने बेशक उनकी कोचिंग में टी-20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे और टेस्ट में टीम का प्रदर्शन निराश करता है। आलम यह है कि टीम टी-20 इंटरनेशनल को छोड़कर बाकी फॉर्मेट में जीत के लिए जूझ रही है।
बतौर हेड कोच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज का टी-20 फॉर्मेट में तो रिकॉर्ड प्रभावशाली है, लेकिन टेस्ट में उनके आंकड़े निराश करते हैं। टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है, जो इस समय 1-1 से बराबरी पर है। टीम अगर यहां हार जाती है तो फिर गंभीर की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ जाएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम को हाल ही में घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उसकी जमकर किरकिरी हुई थी। आइए एक नजर डालते हैं गंभीर के हेड कोच रहते टीम के तीनों फॉर्मेट के रिकॉर्ड्स पर-
यह भी पढ़ें: WTC Final Scenario: गाबा में हारे तो बढ़ जाएंगी भारत की दिक्कतें, इन टीमों पर रहना होगा निर्भर
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टी-20 रिकॉर्ड
गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू किया था, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पहली टी-20 सीरीज थी। गंभीर ने अपने डेब्यू असाइनमेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में 3-0 से जोरदार जीत दर्ज की। बतौर हेड कोच गंभीर के रहते, भारत ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से नौ मैच जीते हैं और केवल एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?
वनडे में नहीं खुता टीम का खाता
गंभीर की कोचिंग में टीम बेशक टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में टीम का हाल बेहाल है। भारत ने अब तक उनकी कोचिंग में सिर्फ एक सीरीज खेली है और टीम इसमें तीन में से एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। भारतीय टीम को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई रहा।
निराश करता है टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट कोच के तौर पर अब तक गंभीर का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। टीम ने गंभीर के रहते अब तक सात मैच खेले हैं और इसमें से तीन जीते हैं जबकि चार मुकाबले हारे हैं। बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की, तो भारत ने अब तक एक मैच जीता है जबकि एक मैच हारा है, जिससे टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें: शतक और हैट्रिक का अनोखा डबल, वो कंगारू बल्लेबाज जो है टी-20 क्रिकेट का कंप्लीट पैकेज