'उसे टीम से क्या लेना देना...', गौतम गंभीर ने सरेआम लगाई विदेशी खिलाड़ी की क्लास
Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां जोरों शोरों के साथ चल रही हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां पर उन्होंने टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर कई बड़े अपडेट दिए। इस दौरान भारतीय हेड कोच ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को सरेआम लताड़ दिया। अब गंभीर का बयान चर्चा में है।
गौतम ने सरेआम लताड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए थे। खासकर विराट कोहली की खराब फॉर्म की आलोचना की थी। इस विषय बर जब गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने पोंटिंग की सरेआम क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्विसनिय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।
कप्तानी पर भी बोले गंभीर
रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले या दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने पर्सनल रीजन से छुट्टी मांगी है। दरअसल रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में सवाल ये है कि रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान है। निश्वित रूप से वह टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में साफ है कि जसप्रीत बुमराह की भी कप्तानी ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगी।
रोहित और विराट की हालिया फॉर्म खराब
रोहित और विराट की हालिया फॉर्म खराब रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों का बल्ला नहीं चल सका। रोहित ने आखिरी 6 पारियों में 91 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 93 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम का स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: रोहित पर अपडेट, कोहली की फॉर्म पर बात, गौतम गंभीर ने दिए कई बड़े सवालों के जवाब