whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

GT vs PBKS Toss Update: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज, GT की टीम में मैच विनर की एंट्री

IPL 2024 के 17वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
07:01 PM Apr 04, 2024 IST | News24 हिंदी
gt vs pbks toss update  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज  gt की टीम में मैच विनर की एंट्री
पंजाब का मुकाबला गुजरात से।

GT vs PBKS Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लीग में GT ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 3 में से 1 ही मैच अपने नाम किया है। GT ने अपने पिछले मैच में SRH को 7 विकेट से हराया था। वहीं पिछले मैच में पंजाब को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 21 रन से हार मिली थी।

Advertisement

गुजरात ने किया एक बदलाव

शिखर धवन ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट है और यह वैसा ही रहेगा। हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे। मुझे नहीं लगता कि हर खेल ऐसा होगा, हम रन बनाएंगे। मुझे लगता है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं, हम बेहतर खेलेंगे।" शुभमन गिल ने कहा, "यह एक समान विकेट जैसा दिखता है। पहले वर्ष में हमने उन्हें खेला, हमने उन्हें दो बार खेला। हमने काफी अच्छी शुरुआत की है। पिछले साल हम घर से बाहर खेले थे। एक चोट के कारण डेविड मिलर चूक गए और केन टीम में आ गए।"

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सम कुरन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर

पंजाब किंग्स: तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा।
गुजरात टाइटंस: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए क्यों जरूरी हैं सूर्यकुमार यादव, यहां जान लीजिए कारण

ये भी पढ़ें: IPL Facts: क्या आपको पता है चीयर लीडर्स की सैलरी? जानें कौन सी फ्रेंचाइजी देती है सबसे ज्यादा पैसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो