6 फीट 3 इंच लंबा बॉलर जिसने विराट कोहली को दिलाया गुस्सा, अब बन गया है टीम का हीरो
Gurjapneet Singh: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सोमवार को सौराष्ट्र को झकझोरने वाले तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने दूसरी पारी में 22 रन देकर छह विकेट लिए जिससे सौराष्ट्र की टीम 94 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई। गुरजपनीत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। चेतेश्वर पुजारा को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया।
उन्होंने इस शानदार गेंदबाजी के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेट सेशन में कोहली को क्लीन बोल्ड करने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने उनकी तरफ गुस्से में देखा था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के ट्रेनिंग कैंप के दौरान गुरजपनीत ने विराट को आउट करने के बाद जश्न नहीं मनाया। उन्होंने कहा कि वो यह पल जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे। कोहली ने इसके बाद तेज गेंदबाज को स्ट्रेट ड्राइव मारकर जवाब दिया। बाद में विराट ने उन्हें सलाह भी दी थी।
From being our net bowler to bagging 6 wickets for Tamil Nadu in the Ranji Trophy, Gurjapneet Singh’s rise is a testament to grit and perseverance. What a start to his journey! 🫡
Watch his story in #CricketKadhaigal
🔗👇 #WhistlePodu
📸 : TNCA— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 14, 2024
गुरजपनीत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'उनको क्लीन बोल्ड करने के बाद मैंने उनकी तरफ देखा लेकिन दोबारा से उनकी तरफ देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वह बहुत-बहुत गुस्से में थे। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि वह किसी दूसरी चीज से नहीं बल्कि खुद से ज्यादा नाराज थे। उन्होंगे अगली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाने के बाद मेरी तरफ देखा और मुस्कुराए।'
🦁 நீ சிங்கம் தான்! A Dream Ranji Trophy debut for Gurjapneet Singh!#TNPL #RanjiTrophy #SiechemMaduraiPanthers #TNCA #TamilNaduCricket #TNcricket pic.twitter.com/e1324QbdOO
— TNPL (@TNPremierLeague) October 14, 2024
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी
गुरजपनीत ने शेयर की विराट संग बातचीत
भारतीय तेज गेंदबाज ने विराट संग हुई बातचीत को शेयर करते हुए कहा, 'विराट ने मुझसे कहा कि जब गेंद हिल न रही हो तब एंगल बदलो और अराउंड दी विकेट बॉलिंग की कोशिश करो। इस एंगल के साथ अगर थोड़ा सा मूवमेंट मिलता है तो ज्यादातर बल्लेबाजों को दिक्कत होगी।'
गुरजपनीत ने बताए अपने रोल मॉडल गेंदबाज
6 फीट 3 इंच के गुरजपनीत वैसे तो पंजाब से नाता रखते हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें यहां से ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद वो चेन्नई में शिफ्ट हो गए। गुरजपनीत बताते हैं कि वो मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ और वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाजों को देखकर प्रभावित हुए हैं और यही उनके तेज गेंदबाज बनने की वजह हैं।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी