whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के घर में इंग्लिश गेंदबाज का चमत्कार, झटकी जोरदार हैट्रिक, 7 साल बाद हुआ यह कारनामा

न्यूजीलैंड के घर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन महफिल लूट ले गए हैं। एटकिंसन ने कहर बरपाते हुए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले ली है।
08:03 AM Dec 07, 2024 IST | News24 हिंदी
nz vs eng  न्यूजीलैंड के घर में इंग्लिश गेंदबाज का चमत्कार  झटकी जोरदार हैट्रिक  7 साल बाद हुआ यह कारनामा
Gus Atkinson

Gus Atkinson Hattrick: न्यूजीलैंड के घर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन महफिल लूट ले गए हैं। एटकिंसन ने कहर बरपाते हुए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले ली है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए किसी गेंदबाज ने सात साल बाद हैट्रिक ली है। एटकिंसन ने लगातार तीन गेंदों में नेथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को पवेलियन की राह दिखाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। इंग्लैंड द्वारा बनाए गए पहली पारी में 280 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई।

Advertisement

गस एटकिंसन ने झटकी हैट्रिक

गस एटकिंसन ने अपनी रफ्तार के दम पर कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों को चलता किया। एटकिंसन का पहला शिकार नेथन स्मिथ बने, जो 14 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे। इसके बाद अगली ही बॉल पर एटकिंसन ने मैट हेनरी को भी पवेलियन की राह दिखा दी। दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटका चुके एटकिंसन ने तीसरी गेंद पर अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी को भी अपने जाल में फंसाते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सात साल बाद किसी गेंदबाज ने हैट्रिक झटकी है।

Advertisement

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Advertisement

गस एटकिंसन न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व मैदान पर हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस ग्राउंड पर उनसे पहले कोई भी बॉलर हैट्रिक नहीं ले सका है। इंग्लैंड की ओर से आखिरी हैट्रिक साल 2017 में मोईन अली ने झटकी थी। वहीं, साल 2011 और 2014 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह कारनामा करके दिखाया था। एटकिंसन ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट हुई।

टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए। ब्रायडन कार्से ने भी जमकर कहर बरपाया और चार विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में इंग्लैंड ने 280 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक तीन विकेट खोकर दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो