whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

39 साल का हुआ टीम इंडिया का 'गब्बर', अब भी बरकरार है डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan Birthday: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
12:49 PM Dec 05, 2024 IST | Mohan Kumar
39 साल का हुआ टीम इंडिया का  गब्बर   अब भी बरकरार है डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Birthday: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। धवन टीम इंडिया के लिए दस साल खेले और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिल में खास जगह बनाई। उनके लिए साल 2013 सबसे खास साल साबित हुआ, जहां उन्होंने बल्ले की चमक बिखेरते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement

उनके इस प्रदर्शन के दम पर टीम यह खिताब भी अपने नाम करने में सफल रही थी। धवन के बर्थडे के मौके पर आज हम बात करेंगे उनके उस वर्ल्ड रिकॉर्ड की, जो उन्होंने अपने डेब्यू मैच में बनाया था। यह बात साल 2013 की है, जब उन्होंने 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 174 गेंदों पर 187 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 85 गेंदों पर पूरा कर लिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

क्यों खास है धवन का शतक?

उनकी इस पारी में 33 चौके और दो छक्के शामिल रहे थे। उन्होंने मैच में मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 289 रनों की पार्टनरशिप की थी। धवन का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि यह टेस्ट डेब्यू पर दुनिया का सबसे तेज शतक था। धवन ने यहां वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को पछाड़ा था, जिन्होंने 98 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस पारी के दम पर भारत ने यह मैच छह विकेट से अपने नाम किया था।

कैसा रहा धवन का इंटरनेशनल करियर

धवन अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 190 है। उनके बल्ले से इस दौरान सात शतक निकले। धवन ने 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए, जहां उनका औसत 44.11 का रहा। इसके अलावा उन्होंने 68 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए हैं। धवन इस फॉर्मेट में कोई शतक नहीं लगा पाए।

यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो