whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

जन्मदिन पर खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, बीसीसीआई की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा

Shivam Dubey Birthday: शिवम दुबे आज 31 साल के हो गए हैं। अपने 31 वें जन्मदिन पर शिवम दुबे को बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिला है। दुबे इस समय टी 20 वर्ल्ड टीम का हिस्सा हैं।
10:50 PM Jun 26, 2024 IST | News24 हिंदी
जन्मदिन पर खुली इस खिलाड़ी की किस्मत  बीसीसीआई की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा

Shivam Dubey News: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे का आज जन्मदिन है। आज वो 31 साल के हो रहे है। आज के दिन ही उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है। शिवम दुबे इस समय T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। उन्हें अब टीम इंडिया के अगले दौरे के लिए भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम में शामिल किया गया था।

शिवम दुबे को मिला जन्मदिन का तोहफा

T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका था। लेकिन अब बीसीसीआई को टीम में बदलाव करना पड़ा है। दरअसल, नितीश रेड्डी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह पर शिवम दुबे को शामिल किया है। इस सीजन में नितीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था।

शुभमन गिल संभाल रहे हैं कमान

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। उनके अलावा बीसीसीआई ने टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और रियान पराग को भी शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में 400 से ज्यादा रन बनाए थे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

यहां देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचदिन समय
पहला टी20 मैच6 जुलाईहरारे, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर
दूसरा टी20 मैच 7 जुलाईहरारे, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर
तीसरा टी20 मैच10 जुलाईहरारे, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर
चौथा टी20 मैच13 जुलाईहरारे, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर
5वां टी20 मैच14 जुलाईहरारे, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर

ये भी पढ़ें: ‘नौटंकी’ करना अफगान‍िस्‍तान को पड़ेगा भारी? स्‍टार ख‍िलाड़ी पर ग‍िर सकती है गाज, देखें ICC का नियम

ये भी पढ़ें: Video: गुलबदीन नायब ने ‘नौटंकी’ पर तोड़ी चुप्पी, अश्विन के पोस्ट का दिया जवाब

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो