हार्दिक पांड्या का बल्ले से धमाका, टी-20 में रच डाला इतिहास, 211 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही
Hardik Pandya Syed Mushtaq Ali: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आगाज हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार अंदाज में किया है। बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए हार्दिक ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान हार्दिक ने छह चौके और पांच छक्के जमाए। 211 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए हार्दिक ने टी-20 में इतिहास रच डाला है। हार्दिक की नाबाद पारी के बूते बड़ौदा ने 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा।
हार्दिक ने रचा इतिहास
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 184 रन लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या ने उठाई। हार्दिक ने गुजरात के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और सिर्फ 35 गेंदों पर 74 रन की तेज तर्रार पारी खेली। हार्दिक ने अपनी इस इनिंग के दौरान 6 चौके और पांच छक्के जमाए। हार्दिक ने अपनी आतिशी पारी के बूते बड़ौदा ने 19.3 ओवर में 185 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने अपनी इस इनिंग के दौरान टी-20 क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। हार्दिक टी-20 में 5 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक ने नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 180 विकेट चटकाए हैं।
बड़ौदा ने जीत के खोला खाता
हार्दिक पांड्या की धांसू बल्लेबाजी के दम पर बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने आर्य देसाई द्वारा खेली गई 52 गेंदों पर 78 और कप्तान अक्षर पटेल की 43 रन की दमदार पारी के बूते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 184 रन लगाए। हार्दिक ने गेंद से भी कमाल दिखाया और आर्य देसाई का विकेट अपने नाम किया। बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या के अलावा शिवालिक शर्मा ने भी बल्ले से रंग जमाया और 43 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली।