IND vs AUS: सैम कोंस्टास ने किया बड़ा खुलासा, बताया जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपना गेम प्लान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने अपनी पारी से सभी को चकाचौंध करते हुए 60 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने वर्ल्ड क्लास भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर पिटाई की। उन्होंने अपनी पारी में बुमराह की गेंद पर दो छक्के भी लगाए, जिससे भारतीय गेंदबाज का चार सालों से टेस्ट में छक्के ना खाने का सिलसिला टूट गया।
कोंस्टास ने किया बुमराह के खिलाफ प्लानिंग का खुलासा
इस आकर्षक पारी के बाद कोंस्टास ने बताया कि उन्होंने बुमराह से निपटने की कैसे योजना बनाई थी। उन्होंने खुलासा किया कि बुमराह के खिलाफ खेलने के लिए उन पर वास्तव में थोड़ा दबाव था, लेकिन अपने गेम प्लान पर टिके रहने से वे इसका फायदा उठाने में सफल रहे। पहले दिन स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कोंस्टास ने बताया कि बुमराह के खिलाफ उनका रिवर्स स्कूप खेलना पहले से ही तय था। उन्होंने स्वीकार किया कि पहला ओवर भारतीय पेसर के अनोखे एक्शन को समझने और पिच को पढ़ने के बारे में था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली को ICC ने दिया झटका, कट गई 20 प्रतिशत मैच फीस
बुमराह एक दिग्गज गेंदबाज हैं- कोंस्टास
कंगारू बल्लेबाज कोंस्टास ने कहा, 'पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह के एक्शन को समझने की कोशिश की और इसके बाद सोच-समझकर रिवर्स स्कूप शॉट खेला। यह क्रिकेट है और इसमें हर खिलाड़ी को खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी होती है। बुमराह एक दिग्गज गेंदबाज हैं। मैंने उन पर थोड़ा दबाव डाला और आज यह कारगर साबित हुआ।'
कोंस्टास के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
कई बेहतरीन शॉट्स के साथ कोंस्टास ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सिर्फ 65 गेंदों पर 60 रन बना दिए। उन्हें मैच में बुमराह के खिलाफ जमकर सफलता मिली, जहां उन्होंने मौजूदा समय के महान गेंदबाज के एक ही ओवर में 18 रन बटोरे, जिससे बड़ा रिकॉर्ड बन गया। बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ने ही कोंस्टास साल 2021 के बाद भारतीय गेंदबाज की गेंद पर छक्का जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। आखिरी बार बुमराह की गेंद पर जनवरी 2021 को सिडनी में कैमरून ग्रीन ने छक्का लगाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहम्मद सिराज का ‘टोटका’ फिर कर गया कमाल, टीम इंडिया को मिला विकेट