ICC Rankings: टीम इंडिया का स्टार बना दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर, तिलक वर्मा ने भी लगाई लंबी छलांग
Hardik Pandya ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है। हार्दिक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक ने लियाम लिविंगस्टन की बादशाहत को खत्म कर दिया है। हार्दिक के साथ-साथ तिलक वर्मा को भी लगातार दो शतक का इनाम मिला है और वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को चार मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से पटखनी दी थी।
A return to No.1 for one of India's best in the latest T20I Rankings 👊https://t.co/NpVQN2k53C
— ICC (@ICC) November 20, 2024
हार्दिक बने नंबर वन
आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या को बल्ले और गेंद दोनों से धांसू प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। हार्दिक टी-20 में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने लियाम लिविंगस्टन को पीछे छोड़ते हुए टी-20 की बादशाहत हासिल की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन जोरदार रहा था। हार्दिक ने दूसरी टी-20 में मुश्किल हालातों में 39 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, गेंद से भी भारतीय स्टार ऑलराउंडर का प्रदर्शन जोरदार रहा था। हार्दिक ने इसी साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था।
तिलक को भी मिला इनाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में जमकर गर्दा उडा़ने वाले तिलक वर्मा को भी धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। तिलक ने ताजा टी-20 रैंकिंग में 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक का प्रदर्शन नंबर तीन पर खेलते हुए कमाल का रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे और चौथे टी-20 में शतकीय पारी खेली थी। वहीं, सीरीज में उनके बल्ले से 280 रन निकले थे। धांसू प्रदर्शन के बूते तिलक प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।
सैमसन को भी मिला फायदा
पहले और आखिरी टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने वाले संजू सैमसन ने भी ताजा टी-20 रैंकिंग में 17 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। संजू अब टी-20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स भी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 23वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि हेनरिक क्लासन ने 6 पायदान की छलांग लगाई है।