Hardik Pandya ने तलाक की अफवाहों के बीच बेटे के साथ शेयर की फोटो, कहा- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ...
Hardik Pandya: टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपने घर वापस आ गए हैं। अपने घर वापस आने के बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके बेटे की यह फोटो अब वायरल हो गई है।
इस फोटो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन ने लिखा, 'माय 1! मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए ही करता हूं।
हार्दिक-नताशा की तलाक का अफवाहों ने पकड़ा जोर
टीम इंडिया के खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट आए हैं। इस दौरान खिलाड़ियों का परिवार उनका साथ नजर आया था, लेकिन इसके बाद भी हार्दिक की पत्नी नताशा कहीं भी नजर नहीं आई थी। जिसके बाद उनके रिश्ते में खटास के संकेत मिले थे। इस वजह से एक बार फिर से इन दोनों के तलाक का अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।
टी 20 वर्ल्ड कप में किया था दमदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाए थे और 11 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने ये रन 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया था। उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर में 16 रनों का बचाव किया था।
अपने इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी टी 20 रैंकिंग में भी मिला है। वो टी20 में ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:- विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली लंदन के लिए हुए रवाना, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: टी20 सीरीज से पहले टीम में बड़ा बदलाव, मिल गया नया कोच