whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

ICC Player of the month: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा है।
06:33 PM Dec 11, 2024 IST | Alsaba Zaya
इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने जीता icc प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब  जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को इस बार आईसीसी ने खास तोहफा दिया है। उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है। हारिस रऊफ ने इस अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है। उन्हें नवंबर महीने के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। हारिस ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया कमाल

पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। वनडे सीरीज में हारिस रऊफ ने धमाकेदार गेंदबाजी की थी। पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे, जबकि दूसरे वनडे मैच में घातक गेंदबाज ने पंजा खोला था। वहीं तीसरे मैच में रऊफ के हाथ 2 सफलता लगी थी। इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में रऊफ ने 10 विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्होंने धमाल मचाया था। उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट झटके थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हारिस ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisement

आईसीसी करता है 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट

आईसीसी हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट करता है। नवंबर महीने के लिए आईसीसी ने हारिस रऊफ, मार्को यानसन, हारिस रऊफ को शामिल किया था। लेकिन अवॉर्ड रऊफ की झोली में गया। रऊफ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मैचों में 18 विकेट झटके थे।

वहीं आईसीसी ने महिला कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड डैनी व्याट को दिया है। डैनी ने बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क को पछाड़ते हुए ICC के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो