होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

KKR के स्टार खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन, एक मैच के लिए बैन, 100% जुर्माना

Harshit Rana IPL Code Of Conduct: हर्षित राणा को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। साथ ही मैच फीस का 100 परसेंट जुर्माना लगाया गया है।
06:58 PM Apr 30, 2024 IST | Pushpendra Sharma
Harshit Rana IPL
Advertisement

Harshit Rana IPL Code Of Conduct: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी हर्षित राणा पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी कार्रवाई की है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। हर्षित पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। उन्हें इस अपराध के लिए दोहरा झटका लगा है। हर्षित राणा को एक मैच के लिए सस्पेंड करने के अलावा  उन पर मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगाया गया है। हर्षित अब 3 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

अभिषेक पोरेल को चिढ़ाने की कोशिश

हालांकि हर्षित राणा पर कार्रवाई की वजह साफ तौर पर नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि उन पर ये कार्रवाई दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के खिलाफ जश्न की वजह से की गई है। अभिषेक पोरेल को बोल्ड करने के बाद हर्षित ने फ्लाइंग किस जैसा पोज बनाया था। हालांकि राणा ने ऐसा अपराध पहली बार नहीं किया था।

पहले भी लग चुका है जुर्माना

इससे पहले भी वे अपनी हरकतों की वजह से आलोचना का सामना कर चुके हैं। हर्षित राणा ने आईपीएल के एक मैच में सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद भी कुछ ऐसी ही हरकत की थी। जिसकी वजह से उन पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: केएल राहुल बाहर…युवा खिलाड़ियों को मौका, टीम इंडिया के स्क्वाड की 5 बड़ी बातें

बीसीसीआई ने बनाए हैं सख्त नियम

राणा पर अब मैच बैन और फीस के 100 प्रतिशत जुर्माने की कार्रवाई अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 उल्लंघन के आरोप में की गई है। बार-बार अपराध की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। यदि कोई खिलाड़ी बार-बार अपराध करता है तो उस पर बैन लगाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई की ओर से आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई थी। हर्षित ने अब तक आईपीएल के 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियस में पड़ी फूट, टीम में बने 2 गुट से खराब हुआ प्रदर्शन; पू्र्व दिग्गज का बड़ा दावा 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या स्टार खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी? शानदार प्रदर्शन के बाद हो सकता है टीम इंडिया से इग्नोर 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘जडेजा को नहीं होना चाहिए टीम का हिस्सा..’ पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

Open in App
Advertisement
Tags :
Harshit RanaIPL 2024
Advertisement
Advertisement