whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव? मीडिया रिपोर्ट्स पर PCB ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की तैयार में लगा हुआ है। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, जिसको लेकर पीसीबी ने बयान जारी किया है।
07:00 PM Aug 20, 2024 IST | Ashutosh Singh
क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव  मीडिया रिपोर्ट्स पर pcb ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। इन मीडिया रिपोर्ट्स पर अब पीसीबी की तरफ से अधिकारिक बयान सामने आया है। पीसीबी ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है।

पीसीबी ने जारी किया बयान

अपने बयान में पीसीबी ने कहा, 'यह निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरह से पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। ये गलत खबर है।'

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर

उन्होंने आगे कहा, 'मीडिया से हुई बात का वीडियो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस वीडियो में पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है कि सभी तीनों स्टेडियम में चल रहा काम तय समय में पूरा हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि इस निर्माण कार्य की वजह से घरेलू मैचों को भी स्थानांतरित किया जा सकता है। इसका आईसीसी टूर्नामेंट से कोई भी लेना -देना नहीं हैं। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है।'

हम मेजबानी के लिए हैं तैयार'

बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम क्रिकेट फैंस को एक यादगार अनुभव देना चाहते हैं। हमने इसके लिए आईसीसी के सामने अपना प्लान भी प्रस्तुत किया है।' चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक होगा।

ये भी पढ़ें : Yuvraj Singh का एक ओवर में 36 रन का रिकार्ड ध्वस्त, अब 39 रन का बना कीर्तिमान

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो