फिर आया 6 छक्कों का 'भूचाल', भारतीय कप्तान की जमकर हुई पिटाई
Hong Kong Sixes Tournament: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में 2 नवंबर को भारतीय टीम को अपने तीनों मैचों में हार सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई। टीम इंडिया को पहले ही दिन पाकिस्तान, यूएई और इग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के कप्तान रॉबिन उथप्पा की जमकर पिटाई हुई। उथप्पा के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगे।
रवि बोपारा ने जड़े 6 छक्के
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रवि बोपारा ने शनिवार 2 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस मैच में भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और एक ओवर में छह छक्के लगाए। बोपारा ने मैच के चौथे ओवर में भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा की गेंदों को मोंग कॉक में मैदान के हर कोने में उड़ाया। बोपारा ने उथप्पा की लगातार पांच गेंदों पर छक्के लगाए, लेकिन आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान ने वाइड फेंककर उन्हें शर्मनाक स्थिति से बचाया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा और उथप्पा के ओवर में 37 रन बटोरे।
Not Robin Uthappa’s finest game by all accounts pic.twitter.com/tJ5lg5m733
— Blake Bint (@BlakeBintSport) November 2, 2024
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के फैंस को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर गावस्कर का आखिरी मौका भी खत्म
टूर्नामेंट से बाहर हुई भारतीय टीम
बोपारा ने अगले ओवर में शाहबाज नदीम की गेंद पर लगातार सातवां छक्का लगाकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बोपारा 14 गेंदों पर आठ छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। समित पटेल ने भी 18 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
India at Hong Kong 6'es tournament
Lost to Pakistan ❌
Robin Uthappa conceded 37 runs in an over 😳
Lost to UAE ❌#INDvsHK #IndiavsHongKong pic.twitter.com/J8dZnOjirb— Sportsermon (@SportSermon) November 2, 2024
मैच में टीम इंडिया को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद गेंदबाजी में भी रवि बोपारा का जलवा देखने को मिला। बोपारा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान, इंग्लैंड और यूएई से लगातार तीन हार झेलने के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: सरफराज खान का बल्लेबाजी क्रम बदलने पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, गंभीर-रोहित पर लगाए आरोप