मोहम्मद शमी को एक रणजी मैच के लिए कितने पैसे मिले?
Mohammed Shami: एक साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे मोहम्मद शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी मैच खेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी वापसी को यादगार बनाया। अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा बटोरने वाले शमी को लेकर आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारतीय टीम में वापसी के भी कयास लगाए जाने लगे।
शमी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है। हालांकि शमी को बीसीसीआई की ओर से बंगाल के खिलाफ रणजी मैच खेलने के कितने पैसे मिले हैं? आइए जानते हैं।
शमी को कितनी मिली मैच फीस?
बीसीसीआई 40 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन की मैच फीस 60 हजार रुपये देती है। रणजी मुकाबला 4 दिन का होता है। इस लिहाज से सभी खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 2 लाख 40 हजार रुपये की फीस मिलती है। ऐसे में शमी को भी इतने ही पैसे मिले हैं। शमी ने अब तक अपने करियर में 89 प्रथम श्रेणी मैच में 339 विकेट झटके हैं।
बीसीसीआई 0 से 20 रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन का 40 हजार का भुगतान करती है, जबकि 21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं 40 से अधिक रणजी मैच का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार का भुगतान किया जाता है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बाद बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन करवाने वाली है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टूर्नामेंट के लिए शमी के भी नाम का ऐलान किया है। शमी टी-20 प्रारूप में भी बंगाल की ओर से अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि टूर्नामेंट से पहले या बीच में शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में शमी की जरूरत है। क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़कर कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नजर नहीं आता है। ऐसे में शमी ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। एमपी के खिलाफ रणजी मैच में शमी ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है।
India's bowling coach terms Mohammed Shami's comeback a 'massive win' for India and gives an update on his availability for the Border-Gavaskar Trophy 🏆https://t.co/BPSXWc6fjn#WTC25 #AUSvIND
— ICC (@ICC) November 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली