ICC ने बैन की क्रिकेट लीग, फैंस को लगा बड़ा झटका
ICC Banned NCL: क्रिकेट की लोकप्रियता को देखकर आईसीसी कई देशों में अलग-अलग क्रिकेट लीग करवाती है। एक साल पहले आईसीसी ने यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग को मंजूरी दी थी, लेकिन अब महज एक साल के अंदर ही आईसीसी ने इस क्रिकेट लीग पर बैन लगाने का फैसला किया है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आ रही है।
क्यों लगाया बैन?
आईसीसी ने इस लीग को लागू करते हुए कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। अब इस लीग को बैन करने का वजह भी सामने निकलकर आई है। दरअसल प्लेइंग इलेवन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए इस लीग को बैन किया गया है। इस लीग में टीमों की प्लेइंग इलेवन में आधे से ज्यादा खिलाड़ी दूसरे देशों के खेलते हुए पाए गए, जो आईसीसी के नियम के विरुद्ध था।
ये भी पढ़ें:- रिंकू सिंह की पारी पर भारी पड़ गया 8 गेंद खेलने वाला बल्लेबाज, IPL 2025 में मचाएगा धमाल
ये दिग्गज बने थे ब्रांड एंबेसडर
यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। दूसरी तरफ बैन लगाने को लेकर आईसीसी ने एक पत्र भी जारी किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन के नियमों का पालन नहीं किया गया था। इसके अलावा मैदान और मैदान के बाहर भी इस लीग को लेकर कई समस्याएं हैं।
प्लेइंग इलेवन नियमों का पालन न करने के अलावा, जहां कई मौकों पर 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा गया। इसके अलावा पॉप अप स्थल पर विकेटों का गिरना घटिया साबित हुआ, जहां बल्लेबाजों को शारीरिक नुकसान से बचाने के लिए वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे गेंदबाजों को स्पिन गेंदबाजी करने के लिए बाध्य किया गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें