Champions Trophy 2025: ICC ने रद्द किया अहम कार्यक्रम, सामने आई बड़ी वजह
ICC Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर पाकिस्तान न जाने की बात कही है। अब इस वजह से आईसीसी को अपना अहम कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
आईसीसी ने रद्द किया अहम कार्यक्रम
आईसीसी को लाहौर में आयोजित 11 नवंबर को एक कार्यक्रम में औपचारिक घोषणा का ऐलान करना था। लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है। जिसकी वजह से पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस विषय पर एक अधिकारी ने कहा कि शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है, हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। एक बार पुष्टि हो जाने पर हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे।
माना जा रहा था कि इस कार्यक्रम में आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान करेगा। लेकिन अब शेड्यूल का ऐलान होने में वक्त लग सकता है।
हाइब्रिड पर खेल सकती है भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है। माना जा रहा है कि मेन इन ब्लू अपने सभी मुकाबले यूएई में खेल सकती है। इससे पहले एशिया कप 2023 की भी मेजबानी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को दी थी। लेकिन भारत ने ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित हुए थे। भारत ने खिताब भी अपने नाम किया था। बीसीसीआई सुरक्षा कारणों से अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है।
पीसीबी कर रही है तैयारी
वहीं दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान जोरों शोरों के साथ तैयारी कर रही है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल के बारे में खुलकर चर्चा की थी। उन्होंने अपनी बातचीत में माना था कि हम हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। राजनीति और खेल को एक दूसरे से दूर रखना चाहिए। हमारी तैयारी सही दिशा में चल रही है।
यह भी पढ़ें: आगामी सीजन के लिए नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना कोच