क्या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के साथ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? जानें पूरा मामला
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। जिसके कुछ मैच पाकिस्तान और टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में होंगे। वहीं इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का बहिष्कार करने के लिए इंग्लैंड के 160 से अधिक राजनेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखा था। राजनेताओं ने ईसीबी को ये पत्र तालिबान शासित अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार के कारण लिखा था। हालांकि इसको इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खारिज कर दिया है।
ECB ने खारिज किया राजनेताओं का ये आग्रह
लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी द्वारा ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड को लिखे गए पत्र में कहा गया है "हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और हम ईसीबी से आग्रह करते हैं कि वह अफगान महिलाओं और लड़कियों को एकजुटता और आशा का एक दृढ़ संदेश दे कि उनकी पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया गया है।"
ये भी पढ़ें:- T20-T10 के बाद अब दिखेगा 15 ओवर का रोमांच, नियम उड़ा देंगे फैंस के होश
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बहिष्कार के आह्वान वाले पत्र के जवाब में गोल्ड ने कहा "ईसीबी तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ किए जा रहे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और सुझाव दिया कि वह अकेले कार्य करने के बजाय सभी सदस्य देशों से एक समान दृष्टिकोण का समर्थन करता है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर तालिबान शासित देश में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के मैच का बहिष्कार करने के आह्वान को खारिज कर दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत 26 फरवरी को होनी है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था। अब ये दोनों टीमें भी आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखाई देती है। इसको लेकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सीरीज से बाहर रह सकता है ये भारतीय तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी वजह