जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर, इंजरी बढ़ा रही भारत की टेंशन
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रखा है। सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान बुमराह पीठ में ऐंठन के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। मैच के बीच ही बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा था। हालांकि मैच के दौरान बुमराह वापस तो आ गए थे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी को मिस कर सकते हैं।
बुमराह हो सकते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह की चोटों से पीड़ित क्रिकेटरों का मानना है कि "अगर यह पीठ की ऐंठन है, जैसा कि टीम प्रबंधन ने कहा है, तो बुमराह को प्रतियोगिता के लिए समय पर फिट होना चाहिए। हालांकि, अगर यह ग्रेड 1 स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला, तो बुमराह कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत सारे टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई एंट्री
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बताया कि "यह चोट के अंतिम निदान पर निर्भर करता है। पीठ में ऐंठन आमतौर पर आपको बताती है कि कुछ बुरा हो सकता है और आपको उस बिंदु पर रुकने की जरूरत है ... पहले पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर होने के कारण, बुमराह ने सही समय पर संकेत को समझ लिया होगा और सिडनी में रुकने का फैसला किया होगा।" आगे उन्होंने बताया कि यदि यह तनाव फ्रैक्चर नहीं है, तो जनवरी का चौथा सप्ताह प्रशिक्षण फिर से शुरू करने का सही समय हो सकता है, जिसका मतलब है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। इस सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा ओवर भी डाले थे। इस अलावा बुमराह इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने इस बार 32 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से हासिल की ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग