ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर पलटा पाकिस्तान, भारत के सामने खड़ी कर रहा मुश्किलें
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। वहीं टीम इंडिया को अपने देश बुलाने के लिए पाकिस्तान अब हर संभव कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। बीसीसीआई ने इससे पहले भी टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी मान गया था। लेकिन अब फिर से पाकिस्तान पलटी मारता हुआ दिखाई दे रहा है।
हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान ने किया मना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के विचार को सिरे से नकार दिया है। यह बात उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं मिलती है तो वे दुबई या शारजाह में अपने मैच खेलेंगे। पीसीबी के एक सूत्र ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, "किसी भी हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जा रहा है।"
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी बना पिता, सामने आई तस्वीरें
8 टीमें ले रही हिस्सा
इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों के लिए तीन जगह तय की गई है। जिसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी शामिल है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से 2025 से होने जा रहा है। 19 फरवरी को पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर में 10 से 12 नवंबर तक आईसीसी के प्रतिनिधिमंडल के आने की उम्मीद है, ताकि 8 टीमों के टूर्नामेंट के लिए पीसीबी की तैयारियों का आकलन किया जा सके। उसी रिपोर्ट में जिसमें हाइब्रिड मॉडल में होने वाले आयोजन का उल्लेख किया गया था, यह भी सुझाव दिया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी इसको लेकर क्या फैसला सुनाता है।
ये भी पढ़ें:- इस दिग्गज को पाकिस्तान बनाएगा अपना हेड कोच! संभालने वाला है तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी