'पाकिस्तान में सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया...' पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए मान गया है लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से इस पर आखिरी फैसला सामने नहीं आया है। इसको लेकर आईसीसी 11 दिसंबर को आखिरी मीटिंग कर सकता है। जिसके बाद आखिरी फैसला सबके सामने आने की उम्मीद है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक सीक्रेट मैसेज का खुलासा किया है।
बासित अली का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के पास इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी है, लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। वहीं इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि, उनको किसी ने इंडिया से शेड्यूल भेजा है कि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल पाकिस्तान में होगा। हालांकि अभी तक इसका शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन इंडिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। फाइनल में क्या होगा वो बाद की बात है, अभी शेड्यूल का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:- विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त
दुबई में हो सकते हैं भारत के मैच
इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने पर सहमति बन चुकी है, हालांकि आईसीसी ने अभी आखिरी फैसला नहीं सुनाया है। उससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में हो सकते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी अपने लिए साल 2031 तक ऐसी ही व्यवस्था की मांग की थी। क्योंकि पाकिस्तान ने भी आगे भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में जाने से इनकार कर दिया था। वहीं आईसीसी ने 2027 तक हाईब्रिड मॉडल की अनुमति दी है।
फरवरी-मार्च में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट पर अभी तक खींचातानी चल रही है। आए दिन पाकिस्तान की तरफ से भी बयानबाजी सामने आती रहती है लेकिन अब जल्द ही आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने वाली है, जिसका फैंस को इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह क्यों वाशिंगटन सुंदर को मिलना चाहिए मौका? जानें 3 कारण