क्या विराट-रोहित नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी? सामने आई बड़ी वजह
ICC Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। जिसके चलते टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी के सामने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की शर्त रखी थी, हालांकि पीसीबी ने पहले तो इससे इनकार कर दिया था लेकिन बाद में शर्त के साथ हां भी कर दी थी। दूसरी तरफ अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने नहीं आया है।
क्या विराट-रोहित नहीं खेल पाएंगे?
कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने निकलकर आ रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट वनडे की बजाय टी20 फॉर्मेट में हो सकती है। अगर सच में ऐसा होता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना मुश्किल होगा। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब देखने वाली बात होगी कि ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में ही होगा या फिर बदलकर टी20 फॉर्मेट कर दिया जाएगा। हालांकि इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:- जेसन गिलेस्पी के बाद पाकिस्तान ने नए कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
आईसीसी आखिरी फैसला आना बाकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात मान ली है। हालांकि इसको लेकर पाकिस्तान ने अपनी एक शर्त आईसीसी के सामने रखी थी। पाकिस्तान चाहता है कि आगे 2027 तक भारत में जितने भी आईसीसी के टूर्नामेंट होंगे उनमे पाकिस्तान भी हाईब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेगा, यानी पाकिस्तान भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें:- तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के धुरंधरों ने मचाई तबाही, बांग्ला टाइगर्स को 3-0 से रौंदा