चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! 3 खिलाड़ियों का सिलेक्शन तय
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही आ चुका है। टीम इंडिया के हाइब्रिड मॉडल के तहत सभी मैच यूएई में होने वाले हैं। अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, फैंस को टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार है। हालांकि आईसीसी ने टीम का ऐलान करने के लिए आखिरी तारीख 12 जनवरी रखी है और 13 जनवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। अब 12 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जिसमें 3 खिलाड़ियों की जगह तय मानी जा रही है।
1. जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। इस सीरीज में बुमराह ने 32 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। हालांकि सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह पीठ में ऐंठन के चलते मैदान से बाहर चले गए थे और दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी। हालांकि सिडनी टेस्ट में बुमराह बल्लेबाजी के लिए फिट थे। वहीं बुमराह की चोट पर अभी तक कोई ताजा अपडेट भी सामने नहीं आया है, जिसके चलते फैंस को डर भी सताने लगा था कि कहीं चोट ज्यादा होने के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी को मिस न कर दें। लेकिन उनका इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा बुमराह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हो सकते हैं।
🚨 JASPRIT BUMRAH RESTED 🚨
- Jasprit Bumrah is likely to be rested for the white ball series against England to keep him ready for the Champions Trophy 2025. (PTI). pic.twitter.com/H7uL40Nt0I
— Jonhs.🧢 (@CricLazyJonhs) January 6, 2025
ये भी पढ़ें:- T20-टेस्ट में मचाया धमाल, 2 साल बाद वनडे में डेब्यू कर सकता है भारतीय स्टार
2. विराट कोहली
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कड़ी माने जाने वाले विराट कोहली का भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है। हालांकि कोहली का हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली फ्लॉप साबित हुए थे। साल 2024 कोहली के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन वनडे में विराट के आंकड़े काफी शानदार है। वनडे विश्व कप 2023 में कोहली ने सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे।
THE WAIT IS OVER! 🤩
The schedule for the ICC #ChampionsTrophy2025 is finally OUT! 🗞
Which match are you most excited about? Let us know! ✍#ChampionsTrophy #CT2025 pic.twitter.com/YbKZ6WuCCT
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 24, 2024
3. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह का उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन रहा, उसको देखकर उनके रिटायरमेंट की खबरें भी काफी चलने लगी थी। इसके अलावा सिडनी टेस्ट से तो रोहित ने खुद को बाहर रखने का फैसला किया था, लेकिन रोहित ने साफ कर दिया था कि वे कोई रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और न कहीं जा रहे हैं। अब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा खुलासा, सिडनी नहीं मेलबर्न से जुड़ा है कनेक्शन