ICC ने टीम इंडिया के साथ ये क्या किया? स्टार खिलाड़ियों को दिया बड़ा गच्चा
ICC Player of the Month Award: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया के लगभग खिलाड़ियों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी रन बनाने में विफल रहे, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से धूल चटा दी। अब इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी भारत को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए सभी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
ICC ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को झटका!
आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। खास बात ये है कि मिचेल सैंटनर अक्टूबर में भारत के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलकर आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 16 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर को नॉमिनेट नहीं किया गया।
ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
आईसीसी ने अक्टूबर के लिए न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज मिचेल सैंटनर को नॉमिनेट किया है। सैंटनर ने भारत के खिलाफ खेले गए दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अक्टूबर महीने में उन्होंने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच खेला। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे।
जबकि पाकिस्तान के 38 साल के अनुभवी गेंदबाज नोमान अली को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने देश को जीत दिलाई थी। इस दौरान घातक बल्लेबाज ने 2 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए।
वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने भी बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में कमाल कर दिया था। उन्होंने 2 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए थे। बांग्लादेश सीरीज में रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की थी। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज रबाडा के सामने टिक नहीं सका था। अब उन्हें आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है।
A South Africa pace sensation and two skilled left-arm spinners are the ICC Men’s Player of the Month nominees for October 2024 👏
More ➡ https://t.co/pync1VrZCk pic.twitter.com/e4Jt5oCepO
— ICC (@ICC) November 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट