ICC ने दिया PCB को बड़ा झटका, POK में चैंपियंस ट्रॉफी ले जाने को लेकर दिया अपना फैसला
Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म है। भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलें से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हालत में पाकिस्तान का दौरे नहीं करेंगे। इसके बाद PCB ICC इसके पीछे का कारण पूछ रहा है। बीसीसीआई ने पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला दे दिया है। इसी कड़ी में PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का आयोजन किया था। इस टूर में चैंपियंस ट्रॉफी PoK के तीन शहरों में जानी थी। इसको लेकर अब ICC ने पीसीबी को बड़ा झटका दिया है।
ICC ने दिया PCB को झटका
ICC ने पीसीबी को मना कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी कोई भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची थी। इसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में ले जाना था। इस बात की जानकरी PCB ने सोशल मीडिया पर दी थी। इस दौरान PCB ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी।
इसमें से सिर्फ एक ही जगह पाकिस्तान का हिस्सा हैं। जबकि अन्य तीन जगह ( स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद) PoK में आते हैं। PCB ने ही इन तीनों स्थान को चुना था। पीसीबी की इस हरकत से बीसीसीआई का पक्ष और ज्यादा मजबूत हो गया है। फिलहाल अभी सभी की निगाह बीसीसीआई पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है।
ICC ने कैंसिल की मीटिंग
इससे पहले रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, आईसीसी ने 11 नवंबर को होने वाले मीटिंग को स्थगित कर दिया था। इसमें शेड्यूल का ऐलान होना था।