ICC Rankings में रोहित शर्मा का दबदबा, इस खिलाड़ी को हुआ नुकसान
ICC ODI Rankings Update: आईसीसी की ओर वनडे की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-2 रैंक के खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
02:08 PM Aug 14, 2024 IST | mashahid abbas
ICC ODI Rankings Update: आईसीसी की ओर से वनडे की ताजा रैकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बंपर फायदा हुआ है। वहीं, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को इस ताजा रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान ही काबिज हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं ताजा रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर काबिज है।
दूसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ताजा रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। रोहित शर्मा तीसरे स्थान से एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी नंबर-1 पर बने हुए हैं। बाबर आजम की कुल रेटिंग इस समय 824 है। जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की रेटिंग 765 की है। ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। शुभमन गिल दूसरे स्थान से एक स्थान पिछड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल की रेटिंग 763 की है।
Latest ICC ODI Rankings pic.twitter.com/krt1ZuOTKu
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 14, 2024
Advertisement
टॉप-5 में तीन स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा
ताजा रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में भारत के 3 खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया है। रैंकिंग में पहले स्थान पर बाबर आजम (824) हैं। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (765), तीसरे स्थान पर शुभमन गिल (763) और चौथे स्थान पर विराट कोहली (746) काबिज हैं। इतनी ही रेटिंग के साथ आयरलैंड के हैरी टैक्टर भी हैं, जो 746 की रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में छठवें स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (728), सातवें स्थान पर डेविड वॉर्नर (723), आठवें स्थान पर श्रीलंका के पथुम निसंका (708), नौवें स्थान पर इंग्लैंड के डेविड मलान (707) और दसवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के रॉसे वनडर डुसेन (701) रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद हैं।
𝗛𝗜𝗧𝗠𝗔𝗡 𝗶𝘀 𝗼𝗻 𝗮 𝗿𝗶𝘀𝗲! 🫡
Rohit Sharma climbs to the No.2️⃣ spot on the ICC Men's ODI rankings 🔥#ICCRankings #RohitSharma #Cricket pic.twitter.com/7LHyj2lrT9
— OneCricket (@OneCricketApp) August 14, 2024
वनडे क्रिकेट में टॉप-5 ऑलराउंडर
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। उनका रेटिंग प्वाइंट 320 है। इस सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (292), तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (288), चौथे स्थान पर पापुआ न्यू गिनी के असद वला (248) और पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान (239) रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद हैं।
No. 2 in ICC ODI Batting Rankings⏫❤️@ImRo45 #RohitSharma pic.twitter.com/ehcQVuuxc3
— HITMAN45CULTS (@Hitman45Cults) August 14, 2024
Advertisement
वनडे क्रिकेट में टॉप-5 गेंदबाज
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज 716 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (688), तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जेंपा (686), चौथे स्थान पर भारत के कुलदीप यादव (665) और पांचवें स्थान पर नामीबिया के बेर्नाड स्कोल्ट्स (657) रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद हैं।
Advertisement