न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर ICC ने शेयर की रोहित शर्मा की तस्वीर, जानें इसकी वजह
New Zealand Team Celebrations: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद कीवी खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह जमीन पर लेटकर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाया। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत के बाद आईसीसी ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं। रोहित का इस साल जून में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों हाथ फैलाकर जमीन पर लेटने का जश्न काफी वायरल हुआ था।
ICC POSTER FOR ICONIC T20 WORLD CUP CELEBRATION ♥️
- Rohit Sharma 🤝 New Zealand...!!!! pic.twitter.com/cVHX9ylY16
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
भारत में जमकर मना था जश्न
17 साल बाद टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे भारत में जमकर जश्न मना था। टीम जब वेस्टइंडीज से भारत लौटी तो पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। यहां फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों की चाहत में दिल्ली से लेकर मुंबई तक की सड़कों पर उतर गए। टीम इसके बाद पीएम मोदी से भी मिली थी। पीएम से मिलने के बाद पूरी टीम मुंबई पहुंची, जहां फैन्स छह घंटे विक्ट्री लैप में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: रोहित शर्मा के इन 2 फैसलों पर पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल, सिराज को भी लपेटा
कीवी टीम का खत्म हुआ लंबा इंतजार
न्यूजीलैंड के पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान कई खिलाड़ी अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकीं और मैदान पर एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगीं। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस देख सकते हैं कि न्यूजीलैंड टीम की खिलाड़ी ग्राउंड पर भावुक नजर आ रही हैं।
NEW ZEALAND WOMEN'S TEAM HAS WON ODI & T20 WORLD CUP 🏆 pic.twitter.com/nxWYhkoe0W
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2024
SOPHIE DEVINE - A WORLD CUP WINNING CAPTAIN 🥶 pic.twitter.com/UmB1LiQpdG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2024
फाइनल में फिर खिताब से चूक गई प्रोटियाज टीम
फाइनल में न्यूजीलैंड से मिले 159 रनों के टारगेट के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 32 रनों से गंवा दी। साउथ अफ्रीका के लिए यह साल अनलकी साबित हुआ है, जहां टीम दो बार खिताब के करीब पहुंचकर इससे चूक गई। महिला टीम से पहले मेंस टीम भी इस साल फाइनल में भारत से हारकर टी-20 वर्ल्ड कप हार गई थी।
ये भी पढ़ें:- टी-20 वर्ल्ड चैंपियन न बनने पर भी मालामाल हुई टीम इंडिया, लीग स्टेज से हो गई थी बाहर