whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने गाड़ा झंड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं।
02:14 PM Jan 01, 2025 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने गाड़ा झंड़ा  ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं। बुमराह अब टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब उन्होंने अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खतरनाक साबित हुए हैं, जहां उनके नाम 30 विकेट हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, सामने आई बड़ी वजह

Advertisement

सिडनी बार्न्स टॉप पर

बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खतरनाक साबित हुए हैं, जहां उनके नाम 30 विकेट हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवरऑल बात करें तो बुमराह सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के इमरान खान (922) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (920) क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

Advertisement

सिडनी में इतिहास रच सकते हैं बुमराह

सिडनी में पांचवें टेस्ट में बुमराह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। फिलहाल यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है। हरभजन ने 2000-01 सीरीज में 32 विकेट लिए थे जबकि बुमराह चार मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं। उनके फॉर्म को देखते हुए यह इस तेज गेंदबाज के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं लगती।

टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी गुड न्यूज लेकर आई है, जहां उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में छह विकेट लेकर 15 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई। वो अब बॉलिंग रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कमिंस टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं।

रैंकिंग में चमके कमिंस

टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी गुड न्यूज लेकर आई है, जहां उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में छह विकेट लेकर 15 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई है। वो अब बॉलिंग रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कमिंस टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़े: IND vs AUS: सिडनी में रोहित के ना खेलने पर किसको मिलेगी जगह? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो